सपा मंत्री की भतीजी समेत चार शिक्षक बर्खास्त
गोण्डा जिले में उत्तर प्रदेश के दबंग मंत्री पंडित सिंह की भतीजी समेत चार टीचरों को बर्खास्त कर दिया गया है । इन पर फर्जी दस्तावेजों और विभागीय साठगांठ से गांधी विद्यालय मैं नौकरी लेने का आरोप है ।बताया जाता है कि इस मामले की शिकायत बहुत पहले ही की गई थी ।लेकिन सत्ता की रसूख के आगे जाँच आगे नहीं बढ़ पा रही थी और ना ही कोई अधिकारी कार्यवाही की हिम्मत जुटा पा रहा था ।लेकिन चुनाव आचार संहिता लगी नेताओं के रसूख़ कम हुए तो अधिकारी भी हरकत में आ गए । जेडी उदयराज यादव ने बताया की फर्जी दस्तावेजों और विभागीय सांठगांठ से नौकरी हासिल करने के आरोप जांच में सही पाए गए। इसीलिए इन चारो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है ।