नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला है क्या !
नोटबंदी के फैसले पर गुलाम नबी आज़ाद ने पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि कांग्रेस के 60 साल की लाइन विकास और देश को जोड़ने की लाइन थी लेकिन पीएम मोदी की लाइन देश को बर्बाद करने और तोड़ने की लाइन है। उनहोंने कहा कि शायद ये इनकी पार्टी की आख़िरी लाइन होगी । उनहोंने कहा कि नोटबंदी के चलते कई मौते हो गयी लेकिन पीएम मोदी माफी मांगने के बजाय इसे अच्छा फैसला बता रहे है। उन्होंने कहा कि ये सदी का सबसे बड़ा स्कैम होगा।उनहोंने आरोप लगाते हुए कहा कि सारा काला धन तो बीजेपी वालो के घर चला गया। और नोटबंदी के फैसले की जानकारी भाजपा वालो को पहले से थी और इसीलिये फैसले से पहले बिहार में ज़मीन ली गयी।उड़ीसा में भी पार्टी के लिए जमीन खरीदी गई।उनहोंने कहा कि अब हम लोग सब कुछ इकठ्ठा कर रहे है।