भाग रोमियो भाग योगी का एंटी रोमियो आया





yogi adityanath anti romeo squad

उत्तर प्रदेश वैसे तो ताज महल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन आज कल प्यार में अपनी जूलियट के लिए ताज महल बनाने की कसम खाने वाले रोमियो ताज महल से ज्यादा चर्चा में हैं| इसकी वजह देश से सबसे बड़े प्रदेश में सत्ता परिवर्तन है| यूं तो उत्तर प्रदेश में अमूमन सत्ता की हवा का भाव पश्चिम से पूरब की होता है वहीँ अब यह हवा पूरब से पश्चिम की तरफ उलटी बहने लगी है| यूपी की हवा बदली है तो यूपी बदला हुआ नज़र आने लगा है| दरासल हम बात  कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ जी द्वारा बनाये गए एंटी रोमियो दल की| इस वक़्त यूपी पुलिस चोरों, हत्यारों और लुटेरों को पकड़ने से ज्यादा रोमियों को पकड़ने में लगी हुई है| जैसे देश में सबसे बलात्कार की घटना यूपी में ही होती है या सबसे ज़्यदा इव टीजिंग की घटनाएँ भी इसी राज्य में होती हों और इन रोमियों की वजह से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था ख़राब थी| अगर रोमियों की उनकी जुलियट से मिलने से रोक दिया गया तो प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी| नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले पहले स्थान पर मध्य प्रदेश में 4391की घटनायें, दुसरे स्थान पर महाराष्ट्र में 4144 तथा तीसरे स्थान पर राजस्थान में 3644 घटनायें हुई उसके चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है जहाँ पर वर्ष 2015 बलात्कार के 3025 सामने आये थे| वहीँ इव टीजिंग के मामले में भी यूपी का नाम दुसरे राज्यों से पिछड़ता हुआ नज़र आता है जैसा की उत्तर प्रदेश शिक्षा, स्वस्थ सुविधाओं और रोज़गार के में नज़र मामले में काफी पीछे नज़र आता है|

वैसे देश में एंटी रोमियो दल कोई पहली बार नहीं बना है पहले भी 2001 में भाजपा सरकार ने गुजरात में बनाया था| अब वहां पर वह  कितना कामयाब हुआ इसका जवाब तो वहां की महिलाओं को ही पता होगा| उत्तर प्रदेश की सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आये तो प्रदेश में एंटी रोमियो दल का गठन होगा और सत्ता में आने के 24 घंटे के अन्दर अन्दर इसका गठन भी हो गया| यह काफी सराहनीय भी है| भाजपा के रोमियो दल के गठन से लगता है कि उत्तर प्रदेश में रोमियों की तादात बीते वर्षों में  ज्यादा हो गई थी| लेकिन वह किस प्रकार के रोमियों की बात कर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि अब यूपी पुलिस को भाई बहन भी  रोमियो नजर आने लगे हैं |

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एंटी रोमियो दल के गठन के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक हो गई| कई शहरों में एंटी रोमियो दल के नाम पर कालेज जाने वाले छात्रों को बिना वजह परेशान किया गया और टीवी पत्रकार उस छात्र को इस तरह से न्यूज़ में दिखा रहे थे जैसे वह भी कोई सच्चा रोमियो ही है| कई जगहों पर तो एंटी रोमियो दल ने अदालत भी लगा दी और रोमियो को जम कर पीटा| जबकि कई जगहों पर भाई बहन  को ही रोमियो बनाकर  पुलिस थाने उठा कर ले आई और माता पिता के आने के बाद  उन्हें छोड़ा गया |

बहरहाल, एंटी रोमियो दल बनाने मात्र से उत्तर प्रदेश की  कानून व्यवस्था ठीक हो गई? क्या अब प्रदेश में रात को हर कोई सकून की नींद सो सकता है? क्या प्रदेश में अब चोरी नहीं होगी? क्या अब हत्याएं बंद  हो जाएगी ? क्या अब उत्तर प्रदेश की सभी महिलायें जो घर में रहती हैं या काम पर जाती है या स्कूल और कॉलेज में पढने जाती हैं अपने आपको पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर रही हैं? अगर सच में ऐसा है तो देश के हर राज्य को अपने यहाँ कानून व्यवस्था सही करने के लिए एंटी रोमियो दल का गठन कर लेना चाहिए|​

हमारा मकसद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना नहीं है बल्कि पुलिस के द्वारा उठाये गए इस कदम को सही तरह से लागू कराने पर जोर देना  हैं | जिस तरह से पुलिस अतिउत्साह में भाई बहन को भी रोमियो बनाने पर अमादा हैं उससे तो यही लगता हैं कि जिस तरह हम परीक्षा देने जाते समय अपन प्रवेश पत्र साथ जरूर ले जाते  हैं उसी तरह अगर हम घर से अपनी बहन के साथ भी निकले तो हमें अपना परिचय पत्र रखना पड़ेगा जिससे यह साबित हो सके कि जिसके साथ हम जा रहे हैं वह हमारी बहन हैं |

Report- Awais Ahmad Usmani

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *