बस्ती पुलिस की बड़ी कामयाबी ,ऐसे पुलिस ने बरामद की दर्जनों चोरी की मोटर साईकिलें





basti thief gang

बस्ती-  पुलिस को मुखबिर की सुचना पर पहुँची  पुलिस ने जिले  सक्रीय बाइक चोरो को धर दबोचा पुलिस को मिली कि चोरो का एक गिरोह चोरी की मोटर साईकिल को किसी ब्यापारी को बेचने का इंतजार कर रहे है| उसके द्वारा किसी ट्रक में लादकर लगभग दो दर्जन वाहनों को बाहर भेजने की तैयारी हो चुकी थी की तभी पुलिस वहाँ पहुँच गयी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा मौके पर पहुचकर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, पकडे गये अभियुक्तों द्वारा छिपाये गये वाहनों के बारे में पूछताछ के दौरान पता चला की सभी वाहनों को  बनहा गाँव में छिपाकर रखा गया है।मौके पर इनके पास से एक देशी तमचा और एक चाकू और 22  मोटर साईकिल भी बरामद की गयी| सभी अभियुक्त वाहन चोरी करने के पश्चात उसके चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर पीट कर खराब कर देते है और रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर छिपाकर रखे है। चुराये गये वाहन बस्ती, सोनहा, परशुरामपुर, अयोध्या, मसकनवा, बभनान आदि जगह से चुराये गये है। पूछताछ में  गैंग का सरगना मंगल ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर चोरी करते है, रामसुधार मेरे साथ जेल में बन्द था इसी ने लालमन से मिलकर धर्मेश को बेचने की योजना बनायी थी।आप को बता दे की अभी इस गैंग की सदस्यों पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिनकी तलाश अभी भी पुलिस कर रही है।

Report- Rakesh Giri 

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *