केतकी सिंह ने दी योगी को बधाई





yogi ketkee

भाजपा छोड़ चुकी केतकी सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी | केतकी ने कहाँ  हर हर महादेव । बधाई हो उत्तर प्रदेश तुझे इसके बाद इन्होने लिखा उत्तर प्रदेश की कमान पूज्य योगी के हाथ | वास्तव में कमान अब आई है , सधे हाथों में | उत्तर प्रदेश जात -पात और धर्म से ऊपर उठकर वसुधैव कुटम्बकम को चरितार्थ करते हुए विकास और विश्वास का एक नया अध्याय लिखेगा | मेरी शुभकामनायें योगी जी के साथ है | जाहिर सी बात है केतकी सिंह भी खुद को भाजपा से अलग नहीं कर पाई है भले ही भाजपा से अलग हो गयी हो|




योगी आदित्यनाथ —
योगी आदित्यनाथ को फायर ब्रांड हिन्दूवादी चेहरे के रूप में जाना जाता है . वह गोरखपुर से बीजेपी सांसद है और कई बार से जीतते आ रहे है . यूपी चुनाव में वोटो के धुर्वीकरण में इनकी बड़ी भूमिका रही है . छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद् में काम कर रहे हैं.योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल का बड़ा हिन्दू चेहरा हैं . इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी योगी ने जमकर प्रचार किया है.और इनकी मांग भी चुनाव के दौरान बहुत रही ..

Report- Radheyshyam Pathak 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *