बलिया में बह रही है नकल की गंगा,इतनो पर गिरी गाज





ballia cheating school

बलिया। प्रदेश में भले ही भाजपा की गंगा बह रही हो लेकिन बलिया में नक़ल की गंगा बह रही है | आइए हम बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है|  माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और  इण्टरमीडिएट की परीक्षा चल रही है | डीएम साहब का आदेश था की परीक्षा नक़ल विहीन होगी पर उनके आदेश की  जमकर  धज्जियां उड़ रही है। नक़ल की गंगा का  प्रत्यक्ष प्रमाण महंत विश्वनाथ यति इंटर कालेज चोगङा में इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान  देखने को मिला। यहाँ पर जिसपर नक़ल रोकने का जिम्मा था वही नक़ल कराते पकड़ा गया | परीक्षा केन्द्र पर तैनात  कक्ष निरीक्षक को उङनदस्ता टीम ने परीक्षा के दौरान नकल  में शामिल पाया और कार्यवाही करते हुए  कार्य मुक्त कर दिया।




टीम के प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने यह कार्यवाही शनिवार प्रथम  पाली में चल  रही इण्टरमीडिएट के अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान की हाई | नकलचियों को पकड़ने का सिलसिला यही नहीं रुका इसके बाद उङनदस्ता टीम ने अलग अलग  परीक्षा केन्द्रों से आठ छात्राओं को नकल करते हुए रंगेहाथ पकङा लिया  और उन्हें आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हे परीक्षा से वंचित कर दिया गया । मजिस्ट्रेट अतुल कुमार तिवारी के नेतृत्व में  टीम  ने अनुराय इंटर कालेज चौरा से चार छात्राओं  और  सेवासंघ इंटर कालेज सोहांव से टीम ने तीन छात्राओं तथा  मजिस्ट्रेट प्रफुल्लकुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने महंत विश्वनाथ यति इंटर कालेज चोगङा से एक छात्रा को नकल करते हुए पकङा हाई | जिस तरह नक़ल न कराने के आदेश की  निरन्तर धज्जियां उड़ रही है। उससे तो हम यही कहेंगे की नक़ल की गंगा बह रही है|

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *