बलिया के विकास की बात पहुंची योगी तक ,अब होगा बलिया का विकास





yogi ballia

बलिया। संसदीय क्षेत्र बलिया में विकास कार्यो का लम्बा-चौड़ा चिठ्ठा शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा। सांसद भरत सिंह ने संसदीय क्षेत्र बलिया की समस्यओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आवश्यक विकास कार्यो को शुरू कराने की मांग रखा। बलिया सदर के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल तथा बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ सीएम से मिलने पहुंचे सांसद भरत सिंह न सिर्फ मुख्यमंत्री, बल्कि लोक निर्माण मंत्री/उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मिले। विकास के मुद्दे पर खुलकर बात हुई। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ दिनों में विकास की शानदार तस्वीर भी दिखेगी। सांसद ने मुख्यमंत्री को बलिया से मांझी तक घाघरा एवं गंगा में पक्का बांध बनाने, बलिया में मेडिकल कालेज का निर्माण, बक्सर पुल का नव निर्माण, बाढ़ से जयप्रकाश नगर को बचाने के लिए बांधों के निर्माण का प्रस्ताव सौंपा। साथ ही सांसद ने बलिया कटहल नाले को अतिक्रमण मुक्त कर उसे संवारने, बलिया शहर में भूमिगत पार्किंग निर्माण और शहर के कूड़ा निस्तारण केन्द्र तथा नये सब स्टेशनों के निर्माण और पुराने सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कालेज का निर्माण कराने एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का आरंभ कराकर बलिया के नौरंगा, शिवपुर दियर नम्बरी, नरायणगढ़, लालगंज, गड़वार, एनसीसी तिराहा तिखमपुर तथा गाजीपुर के मटेहू, वीरपुर, नवली एवं ताजपुर में नये सब स्टेशन स्थापित कराने के साथ ही लोक सभा के सभी पुराने स्टेशनों की क्षमता वृद्धि करने का भरोसा दिलाया। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने गंगा एवं घाघरा नदी पर गाजीपुर से मांझी तक पक्का पुल एवं कटहल नाले को अतिक्रमण मुक्त कर उसके सुंदरीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री/उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर सांसद ने बलिया संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मार्गो एवं पुलों के सम्बंध में मांग पत्र सौंपते हुए बातचीत की। लोक निर्माण मंत्री/उप मुख्यमंत्री ने बलिया संसदीय क्षेत्र के पांचों विधान सभी क्षेत्रों में दो-दो सड़कों का निर्माण केन्द्रीय सड़क निर्माण निधि से करवाने तथा बलिया के सभी अधूरे पड़े पुल-पुलियों का निर्माण पूर्ण कराने के साथ ही गंगा उस पार नौरंगा के सामने दयाछपरा तक गंगा नदी पर पक्का पुल और गाजीपुर के शेरपुर सेमरा में गंगा नदी पर पक्कापुल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि डॉ. कुंवर अरूण सिंह गामा ने दूरभाष तथा सांसदीय कार्यालय बलिया के प्रभारी संतोष कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Report- Radheyshyam Pathak

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *