अब होगी बलिया में शौचालय घोटाले की जांच ,मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान





BHUPENDRA SINGH CHAUDHRY BJP

बलिया।  सरकार बदलते ही प्रदेश में कार्यवाही का दौर जारी हैं | उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज के राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने  जब बलिया पहुंचे तो उन्होंने बलिया में हुई शौचालय घोटाले  के निर्माण कथित धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही हैं | आपको बता दें की इस घोटाले के बारे में कई लोगों ने  पंचायती राज्य मंत्री को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि यहाँ पर प्रभारी डीपीआरओ राकेश यादव के संरक्षण में शौचालयों के निर्माण में  घोटाला हुआ  हैं। आरोप लगाया गया कि शौचालय निर्माण कराने वाले लाभार्थियो के खाते में बारह हजार भेजे जाने के बजाय ग्राम पंचायतों के माध्यम से केवल नौ हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। अगर जाँच हुई तो जाहिर सी बात हैं इसमें कई नाम सामने आयेंगे | अब यह देखने वाली बात होगी की इसमें निष्पक्ष जाँच हो पाती हैं यां नहीं ?

Report- Radheyshyam Pathak



loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *