योगीराज में बेख़ौफ़ मनचले लड़की की सरेआम पिटाई
पीलीभीत – उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाया हो पर हालात बड़े जुदा हैं यह साबित करती है पीलीभीत की यह घटना जिसमे मनचले ने लड़की को सरेआम पिटता रहा पर न ही एंटी रोमियो दल के दर्शन हुए न ही पुलिस के | मनचले में कानून का कितना खौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उसको आसपास से गुजरते लोगों का भी कोई खौफ नहीं है | पूरा मामला फेसबुक से शुरू हुआ लड़की के द्वारा लड़कों को फेसबुक से अनफ्रेंड करने के बाद लड़के के यह कदम उठाया |
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=4XR86OlfPAU[/embedyt]