योगी साहब आपके अफसर आपकी सुनतें ही नहीं , दे रहे है फरियादी युवती को खुलेआम गाली





yogi abusing officer

योगी आदित्य नाथ जी यह आपकी यूपी के अफसरों को क्या हो गया है । यह तो फरियादी युवतियों को भी खुलेआम गाली दे रहे है । मामला पीलीभीत का है । यंहा के सिटी मजिस्ट्रेट एक छात्रा को गाली देकर बुरे फंस गए। छात्र ने अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी थी, इस पर उन्होंने पुलिस भेजी और बाद में छात्रा से गाली देकर बात की। इसको लेकर छात्रा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से शिकायत की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जहां एक ओर अधिकारियों को फरियादियों से भद्र तरीके से बात करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं अधिकारी बेलगाम हुए जा रहे हैं। 12 अप्रैल  को सुनगढ़ी की एक छात्रा ने देर शाम करीब आठ बजे सिटी मजिस्ट्रेट रजित राम प्रजापति को फोन किया। छात्र ने बताया कि उसके पड़ोस में अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है। छात्र ने पहले दिन में भी फोन किया था। लेकिन जब पुलिस नहीं पहुंची तो छात्रा ने फिर फोन किया। छात्रा ने बताया कि वहाँ पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ देर तो प्रजापति शांत रहे उसके बाद छात्रा को एक गाली देते हुए फोन काट दिया। छात्रा के फोन में कॉल रिकार्डिंग हो रही थी। इसलिए कॉल रिकार्ड हो गई। कुछ ही देर में यह रिकार्डिंग वायरल हो गई। छात्रा ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से की है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने सुनगढ़ी पुलिस को मौके पर भेजा था, लेकिन पुलिस दूसरी जगह जाकर काम रुकवा आई है। वहीं अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर वे चुप्पी साध गए। वहीं छात्रा का कहना है कि वहां पुलिस पहुंची ही नहीं। जिस दिन उसने फोन किया था रात भर लेंटर डालने का काम चलता रहा। इसके बाद अब काम रुक गया है। उसका कहना है कि लेंटर डलने के बाद कुछ दिन के लिए काम रोकना ही पड़ता है, इसलिए काम रुका है न कि किसी अधिकारी के कहने पर। उसे आशंका है कि यह काम फिर शुरू हो जाएग। छात्रा ने ईमेल से मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *