तो क्या बदल जायेगा बस्ती का नाम ! यह होगा नया नाम




prabhu narayan singh dm

बस्ती । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी  है और आज योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की सपथ लेंगे | पर बस्ती में एक अलग ही चर्चा चल रही है वो है कि क्या बस्ती जनपद का नाम बदल जायेगा | आइए हम बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है| प्रबुद्ध वर्ग के एक प्रतिनिधिमण्डल ने ब्रेन विहैवियर रिसर्च फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया (बीबीआरएफआई) के चेयरमैन डा. आलोक मिश्र के साथ एक दल ने बस्ती के  जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह की |  मुलाकात करके इन लोगो के दल ने बस्ती का नाम बदलने की बात की है|  

इस वजह से चाहते है नाम बदलना और यह होगा नया नाम     




इन लोगो के दल बताया कि अभी जो जनपद का नाम है उसकी वजह से  दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता व अन्य राज्यों में  लोग बस्ती को जान नहीं पाते है जिसकी वजह से उनको बताना पड़ता है कि  बस्ती अयोध्या या गोरखपुर के पास पड़ता  है। जिसकी वजह से उनको काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है | इस दल ने जिलाधिकारी प्रभु नारायण से निवेदन किया है कि  राजा दशरथ के पुरोहित जिनका बस्ती जनपद से निकट का नाता रहा है ऐसे महर्षि वशिष्ठ के नाम पर जनपद का नाम वशिष्ठ नगर  रखा जाए| जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल की बात को गंभीरता से लेते हुये कहा कि अभी प्रदेश में सरकार गठन के बाद  इस दिशा में वे अपने स्तर से सहयोग करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में डा. आलोक के साथ शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राकेश पाण्डेय, सेवानिवृत्त कर्नल के.सी. मिश्र, डा. एस. नारायण, सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द पाण्डेय, ई. संदीप पाण्डेय आदि शामिल रहे। 

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *