योगी ने उठाये धर्म विशेष की जनसंख्या पर सवाल , कहा कश्मीर नहीं बनने दूंगा !




Yogi statement on religious population and Kashmir
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर जनसंख्या को लेकर दिए बयान पर अभी हंगामा मंचा था कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी  आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के लिए अपनी आखिरी रैली में बड़ा विवादित बयान दिया है । योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर जमकर हमला किया तो यह चुनावी भाषण लगा । लेकिन आगे  उन्होने कहा कि जिस तरह से एक धर्म विशेष की जनसंख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है जो चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि जिस तहर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश दंगो  की आग में जला हैं।




लेकिन बीजेपी किसी भी हाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कश्मीर नही बनने देगी। उन्होने सपा नेता आजम खां को उत्तर प्रदेश का सबसे बदतमीज नेता बताया जो पूरे प्रदेश में गन्दगी फैला रहा है। उन्होने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मायावती तो सिर्फ अपने विकास में ही विश्वास  रखती है और गुण्डों को सरंक्षण अभी तक तो सपा देती थी लेकिन सपा के ही रास्ते पर अब बसपा भी गुण्डों को सरंक्षण दे रही है। 
उन्होंने कहा यूपी में अवैध बूचड़खाने चल रहे है वही रामपुर का एक बत्तमीज मंत्री पूरे प्रदेश में सफाई का ठेका लेता है फिर भी हर तरफ गंदगी है। जब आजम खान को लेकर उनसे सवाल पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे बेशर्म आदमी के लिए मै कुछ भी नहीं बोलना चाहता हूँ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *