तो इस बार नहीं ढके जायंगे मायावती के हाथी





Statues elephants and mayawati not be capped up elections

उत्तर प्रदेश में मायावती पर उनके विरोधियों द्वारा उनके द्वारा बनाए गए हाथी को लेकर हमेशा निशाना साधते रहते है | पर मायावती के हाथी इस बार चुनाव में ढके नहीं जायेंगे | मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कांफ्रेंस में 2012 के चुनाव के दौरान स्मारकों में मायावती और हथियों की प्रतिमाओं को ढके जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहाँ यह विषय अब आवश्यक कार्रवाई के लिये आयोग के संज्ञान में नहीं है।




आपको बता दे कि वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने लखनउ तथा नोएडा में बने स्मारकों में मायावती तथा उनके चुनाव निशान हाथी की मूर्तियां ढक दिये थे।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *