बहनजी को बाहुबली पसंद है मुख़्तार अंसारी बसपा में शामिल
लखनऊ – उत्तर प्रदेश में जैसे -जैसे चुनावी पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे ही नेता और बाहुबली दुसरे का हाथ थामते नजर आ रहे है | अपराधियों को लेकर अन्य पार्टियों को नजरिया दिखाती थी | पर अब लगता है जैसे बहनजी को बाहुबली पसंद है जी हाँ हम बात कर रहे है अंसारी बंधुओ की | पूर्वांचल में जिस बाहुबली मुख़्तार अंसारी की बादशाहत चलती है जिसको बहनजी जी ने ने फिर से बसपा का टिकट पकड़ा दिया है साथ ही अंसारी बंधुओ के परिवार को भी टिकट दे दिया है | यह वही मुख़्तार अंसारी है जिसको मायावती ने खुद अपनी पार्टी से निकाल दिया था | जिसके बाद सपा में चले गए थे | पर चुनावी समय आते ही बहनजी को फिर से अंसारी बन्धु प्यारे हो गए है |बहनजी ने कहाँ की बाहुबली मुख़्तार अंसारी को झूठे मुकदमों में फसाया गया है | मायावती यहीं नहीं रुकी मायावती ने कहाँ की वो बाहुबली मुख़्तार अंसारी को इंसाफ भी दिलाएंगी | अब यह राजनीति की माया ही है किसी नई पार्टी में जाते ही लोग बेदाग हो जाते है | बहनजी ने बाहुबली मुख़्तार अंसारी को मऊ सदर सीट से टिकट भी देने का ऐलान किया। इसके अलावा घोषी की सीट से मुख्तार के बेटे अब्बास को भी टिकट दिया गया है| साथ ही साथ मोहम्मदाबाद सीट से मुख्तार के बड़े भाई को टिकट दिया गया है |मतलब पूरे परिवार को बहनजी ने बसपा में शामिल करके टिकट भी दे दिया | मायावती ने अपनी सरकार कर बखान करते हुए कहाँ की उनके समय में कानून व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आई थी। और अगर आगे सरकार बनी तो कानून व्यवस्था पर और ज्यादा जोर दिया जायेगा |मायावती ने ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए भाजपा के 3 सालो की केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है | समाजवादी पार्टी पर बरसे हुए कहाँ की सपा पहले से ही हर मान चुकी है | अब यह तो वक़्त ही बताएगा की उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी पर इतना तो साफ़ है जो राजनीति दल कल तक बाहुबलियों के खिलाफ रहते है पर जब उनकी पार्टी में आ जाते है तो बेदाग हो जाते है | शायद इसी को राजनीति की माया कहते है |
Report- Truthstoday Desk