क्यों गिरा सेना का हेलीकाप्टर , मचा हड़कम्प





helicopter

सेना का हेलीकाप्टर आखिर खेत में कैसे आ गिरा इसको लेकर अब हड़कम्प मच गया है । उस समय हेलीकाप्टर में सेना के दो पायलट सवार थे । यह दोनों पायलट सुरक्षित है । पिपरी थाना के रहीमपुर पुलिस चौकी के समीप कटुहला गौसपुर में सेना का हेलीकॉप्टर गिरा है । इस मामले में सेना ने जांच के आदेश दे दिए है और पूरे मामले पर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है । जिससे हेलीकाप्टर गिरने के कारणों की असली वजह सामने आ सके । वंही हेलीकाप्टर गिरने की खबर सुनने के बाद हर कोई उसे देखने के लिए मौके पर पहुचने लगा ।




लोग खेत में गिरे पड़े सेना के हेलीकॉप्टर को कौतूहल से देख रहे थे और इसके पीछे खुद ही वजह पर भी चर्चा कर रहे थे । भले ही अभी सेना की जांच रिपोर्ट न आई हो लेकिन हेलीकाप्टर देख रहे लोग कारणों को लेकर ऎसी ऐसी दलील और तर्क देते नजर आये की सुनकर ही हंसी आ जाए ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *