धर्मनगरी में लव , सेक्स और धोखा …
मथुरा में लव सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है /पहले फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार का इजहार और सेक्स और फिर धोखा जी ये कोई फ़िल्मी कहानी नही बल्कि एक लड़की के साथ हुई सच्ची घटना है आसनसोल पश्चिम बंगाल की एक लड़की को मथुरा के रहने वाले सुभम अग्रवाल से फेस बुक के जरिये से प्यार हो गया इस प्यार की शुरू आत आज से दो साल पहले हुई थी जिसके बाद सुभम मथुरा से पश्चिम बंगाल पहुँच गया और शादी का झांसा देकर मथुरा के वृन्दावन थाना इलाके के चैतन्य बिहार स्थित अपने फ्लैट पर ले आया और उसके साथ सेक्स करने की लगा जब इसका लड़की ने विरोध किया तो उसने लड़की को एक मंगल सूत्र और उसकी मांग में सिंदूर भर के जल्द ही शादी का वादा कर उसके साथ शोषण करता रहा लड़की जब भी इससे शादी की बात करती तो तो लड़का उसे टाल देता ऐसे ही समय बीतता गया लेकिन सुभम ने लड़की से शादी नही की जब लड़की ने लड़के से सेक्स करने से इंकार कर पहले शादी की जिद करने लगी और उसे मार पीट कर फ़्लैट से निकाल दिया अब लड़की ने न्याय के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है / पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जाँच शुरू कर दी ।