राज्यपाल की बेटी और दामाद सलीम चिश्ती की दरगाह पर
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक की पुत्री व दामांद ने परिवार सहित शेख सलीम चिश्ती के दर पर टेका मत्था ।
राज्य पाल रामनाइक की पुत्री व दामांद सीकरी होकर जयपुर के लिये गुजर रहे थे । बादशाह अकबर के किले को देख कर उनकी इच्छा फतेहपुर सीकरी घुमने को हुई । उन्होेने पहले जोधा बाई महल , दिबाने आम दिबाने खाश पन्च महल को निहारा तथा शेख सलीम चिश्ती के दर पर मत्था टेक चादर पोशी कर जियारत की । बुलन्द दरबाजा देख कर व किले में पच्ची कारी व नक्काशी देख कर हतप्रभ रहगये । तथा अपने गन्तव्य की ओर परिवार सहित रवाना हो गये।