बवाल में तोड़ा एससी कालेज के क्रीडांगन का शिलापट्ट




SC College Controversy broke Kreedangn Shilapatt
 बलिया-  सतीश चन्द्र कालेज के नवनिर्मित गोरखनाथ उपाध्याय क्रीड़ांगन का लोकार्पण जैसे ही गुरुवार को हुआ, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। शिलापट्ट पर छात्रसंघ के एक भी पदाधिकारी का नाम न होने से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान शिलापट्ट भी टूट गया। सतीश चन्द्र कालेज ने अपने खेल मैदान का नाम गोरखनाथ उपाध्याय क्रीड़ांगन दिया है, जिसका लोकार्पण गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति योगेन्द्र सिंह ने किया।




शिलापट्ट पर छात्र संघ के किसी पदाधिकारी का नाम न होने से छात्रों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने जमकर नारा भी लगाया। इस मामले को कालेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कालेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिलापट्ट कैसे टूटा, इसकी जांच हो रही है। 17 फरवरी को कालेज परिवार इस मामले में बैठक होगी। बैठक में विचार-विमर्श के बाद दोषियों पर ठोस कार्यवाही की जायेगी।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *