आग की लपटों ने लिखी तबाही की कहानी
बलिया- कह्नते है एक चिंगारी भी आग लगाने के लिए काफी है | एक चिंगारी ही सब कुछ जला कर राख कर सकती है | हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहर थाना अंतर्गत पिपरा गांव में गुरुवार को अचानक लगी आग में कई लोगों की झोपड़ियां, भूसा से भरा दो खोप एवं घर गृहस्ती के लिए रखा अनाज सहित कीमती कपड़े, जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। शिवजी यादव का परिवार कहीं बाहर खेत में काम करने गया था। इसी बीच अज्ञात कारणों से घर में से धुआं निकलने लगा जो देखते-देखते आग के रूप में विकराल रुप धारण कर लिया।
आग को देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक आग बुझ चुकी थी। आग के कारण शिवजी यादव, विनोद यादव, कामेश्वर यादव, उमा यादव, बनारसी यादव के घर में रखा विभिन्न प्रकार का समान, पशु चारा, अनाज एवं कीमती कपड़े जलकर खाक हो गए। आग ने कई लोगो का सबकुछ ख़त्म कर दिया |
आग को देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने अपने प्रयास से आग पर काबू पा लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक आग बुझ चुकी थी। आग के कारण शिवजी यादव, विनोद यादव, कामेश्वर यादव, उमा यादव, बनारसी यादव के घर में रखा विभिन्न प्रकार का समान, पशु चारा, अनाज एवं कीमती कपड़े जलकर खाक हो गए। आग ने कई लोगो का सबकुछ ख़त्म कर दिया |
Report- Radheyshyam Pathak