वोटर पर्ची बताएगी पोलिंग बूथ का रास्ता
जी हां इस बार आप को जो वोटर पर्ची मिलेगी वह आपको पोलिंग बूथ का रास्ता बताएगी । उसी के साथ आपको एक वोटर गाइड भी मिलेगी । यह रंगीन वोटर गाइड पतली बुकलेट की शक्ल में होगी जो आपको रंगीन चित्रों के जरिए वोट डालने के तरीके के बारे में बताएगी।
निर्वाचन आयोग वह सब तरीके अपना रहा है जिससे मतदान अधिक से अधिक हो ।अक्सर मतदाताओं को अपने पोलिंग बूथ की लोकेशन की जानकारी नहीं होती गांव के मुकाबले शहरों में मतदाताओं के सामने यह एक बड़ी समस्या आती है इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदाताओं के घर भेजे जाने वाली वोटर पर्ची के पीछे बूथ का मैप इस तरह बनाया है की उन्हें अपने पोलिंग बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो ।वोटर पर्ची के पीछे पोलिंग बूथ का नक्शा प्रदर्शित करने की वजह से इस बार वोटर पर्ची अपेक्षाकृत बड़ी होगी