कहाँ हुआ तिरेंगे का अपमान




tiranga insult on republic day moradabad
मुरादाबाद-गणतंत्र दिवस पर जंहा भारत का तिरंगा हर जगह शान से लहरा रहा था वंही एक स्कूल ऐसा रहा जंहा आकर कुछ शरारती तत्वों ने न सिर्फ झंडा फहराने नहीं दिया बल्कि उसका अपमान तक कर डाला । सवाल सबसे बड़ा है कि आज भी लोगो को नहीं पता की राष्ट्रध्वज का सम्मान और अपमान क्या होता है ।
दरअसल मुरादाबाद के ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय में कुछ शरारती लोगो ने जबरन घुस कर तिरंगे को न सिर्फ फहराने नहीं दिया बल्कि उसे भूमि पर फेककर उसका इस तरह अपमान किया कि हम उसे शब्दो में भी नहीं लिख सकते । क्योंकि हमारा मानना है जो अपने देश के झंडे का सम्मान नहीं करता उसका खुद का भी कोई सम्मान नहीं होता ।




मुरादाबाद के थाना कटघर स्थित ऋषिकुल संस्कृत विधालय में गड़तंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण की तैयारी चल रही थी तभी स्कूल के बहार रहने वाले सिद्धार्त शर्मा और चारु शर्मा कुछ लोगो के साथ स्कूल परिषर में पहुँची और जम कर हंगामा काटा उनका मन इतने से शांत नहीं हुआ उन्होंने देश की आन बान शान तिरंगे को भूमि पर फेंककर उसका अपमान किया । जिसका विडियो स्कूल के प्राचार्य मुकुल गौड़ ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।स्कूल परिसर में मौजूद सभी स्टॉफ केवल मूक दर्शक बन कर तिरंगे का अपमान होता देखते रहे। स्कूल के किसी स्टाफ ने 100 नंबर पर फ़ोन कर सारी घटना बताई उसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। देखने वाली बात ये है कि मौके पर पहुँची पुलिस ने भी तिरंगे तो जमीन से उठाने की जहमत नहीं कि गई और पुलिस सारी घटना की जानकारी लेती रही और तिरंगा जमीन पर ही पड़ा रहा।
हम आपको बता दे की राष्ट्र ध्वज की अपनी एक महत्ता होती है उसको रखने , फहराने , उतारने , ग्रहण करने , रखने सब के नियम है । एक और ख़ास बात जान लीजिए देश की पहचान उसके झंडे से ही होती है । इसलिए किसी देश और उसमें रहने वाले या प्रतिनिधित्व करने लोगो की पहचान राष्ट्रध्वज से ही होती है ।इसलिये हर किसी को राष्ट्रध्वज का सम्मान करना चाहिए ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *