रेलवे ऑफिस में सीबीआई का ऐसा जाल कि फंस गया अधिकारी




cbi and railway

मुरादाबाद डीआरएम ऑफिस में सीबीआई टीम ने ऐसा जाल बुना कि रेलवे अधिकारी फंस ही गया । टीम ने यहाँ छापेमारी कर एक रेलवे कर्मचारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है । बताया जा रहा है कि डीआरएम ऑफिस स्थित कार्यालय में भूलेखा का कार्यालय है । जिसमे रेलवे की जमीन पर होने वाले कार्यो का हिसाब रखा जाता है । इसी कार्यालय में एक कंपनी के कर्मचारी ओम प्रकाश हापुड रेलवे फाटक से ट्राला पास करवाने की  की परमिशन लेने आये थे ।




जिसके एबज में लैंड सेल के कर्मचारी हेमचंद जोशी के द्वारा 50 हज़ार रूपए की रिश्वत की मांग की गयी थी । जिसकी सूचना  ओम प्रकाश ने सीबीआई को दी थी । सीबीआई की एंटीकरप्शन यूनिट ने इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुये मंगलवार को लैंड सेल के बाहर डेरा डाल दिया और फिर जैसे ही देर रात 30 हज़ार की रिश्वत हेमचंद जोशी के द्वारा ली गयी । तभी मौके पर मौजूद सीबीआई की टीम ने हेमचंद जोशी को रंगे हाथों धर दबोचा गया । टीम ने रिश्वत खोर कर्मचारी के कार्यालय और घर से दस्तावेज जब्त कर रेल कर्मचारी को गिरफ्तार कर गाज़ियाबाद लेकर रवाना हो गयी  ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *