कभी मायावती के साथ रहे स्वामी प्रसाद मौर्या अब लगा रहे हैं बड़ा आरोप





swami prasad maurya mayawati

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जो पहले बसपा में हुआ करते थे पर जब से पार्टी छोड़ी हैं शायद ही कोई मौका हो जब वह मायावती पर कोई आरोप ना लगाते हो |  बसपा सुप्रीमों मायावती पर जमकर हमला बोलते हुए ,स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा की मायावती बहुजन समाज पार्टी की रीतियों और नीतियों से हट गई हैं,बाबा साहब का नाम लेकर बीच चौराहे पर बेचने का काम कर रही हैं,कांसी राम के विचारों की हत्या कर रही हैं,कई बार उन को समझाया बुझाया नहीं मानी इस लिए उन को अपनी राजनीति से बर्खास्त किया,सभी पदों से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी से दरकिनार कर लिया,जब मैने पार्टी छोड़ा तो मायावती ने कहा था की जो भी बसपा छोड़ेगा उस की राजनीति खत्म हो जाती है,तो मैने कहा राजनीति उन की खत्म हुई होगी जो मायावती के बंधुआ मजदूर रहे होंगे,स्वामी प्रसाद मौर्या संघर्षों से निकले हुए एक नेता हैं,और मायावती का पाला पहली बार किसी नेता से पड़ा है| जाहिर सी बात हैं नेताओं के पार्टी बदलते ही उनकी भाषा भी बदल जाती हैं |

Report- Rakesh Giri



[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=ewAHpclRPYM[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *