सपा प्रतायाशी के नामंकन में हुआ लाठी चार्ज
मुरादाबाद- मुरादाबाद कलेक्ट्रेट के बाहर सपा के देहात से प्रत्याशी हाजी इकराम कुरेषी के नामांकन के दौरान उनके सर्मथको पर पुलिस और पैरामिलेट्री ने लाठीचार्ज कर दिया । हाजी इकराम कुरैशी अपने सैकडों सर्मथको के साथ नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पर पहुँचे थे समर्थको ने आचार सहिंता की धज्जियां उठाते हुए जबरन कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रसास कर रहे थे । जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार केवल नामांकन कराने केवल पांच लोग ही अंदर जा सकते है। इसके बाबजूद भी समर्थक जबर्दस्ती अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। हाजी इकराम कुरैशी के अंदर जाने के बाद समर्थक जबर्दस्ती अंदर जाने के लिए गेट पर चढ़ गए और गेट तोड़ने का प्रयाश करने लगे ।इस पर वहा मौजूद पैरामिलेट्री फ़ोर्स ने लाठीचार्ज कर दिया । लाठीचार्ज के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भगदड़ मच गयी जिसमे दर्जनों सपा कार्यकर्त्ता घायल हो गए। लाठीचार्ज को सपा समर्थक एक सोची समझी शाजिस बता रहे है। स्पा समर्थको ने बताया कि बिना किसी वार्निग के पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हाजी इकराम कुरैशी मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष है, और सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री है। मुरादाबाद की देहात विधानसभा 27 से चुनाव लड़ने के लिए सपा की ओर से प्रत्याशी है। हाजी इकराम कुरैशी ने कहा की समर्थक गलत तरीके से अंदर आने का प्रयाश कर रहे थे पुलिस ने जो कार्यवाही की वह सही है। जो कार्यकर्त्ता घायल हुए है उनका उपचार करायेगे और कुछ पुलिस ने गलत किया तो इसकी शिकायत अधिकारियो से करेगे।