सर्द हवाओं के साथ ठंड हुई कातिल, पूर्व सैनिक समेत चार लोगों की गई जान
बलिया- सर्द हवाओं का साथ मिलने से ठंड कातिल बन गई है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन बेखबर बना हुआ है. जिले में न कही सरकारी अलाव दिख रहा है और न ही कम्बल उपलब्ध है. ठंड ने कारण 24 घंटे के भीतर एक पूर्व सैनिक समेत चार लोगों की जान चली गयी है. बांसडीह उतर टोला निवासी पूर्व सैनिक केदारनाथ शर्मा की बीपी शनिवार की सुबह ठंड लगने से शून्य हो गयी. जिसके बाद उन्हें पीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी.
उधर सहतवार क्षेत्र के रजौली गांव में चौथ व्रत का कथा कहने गये सहतवार निवासी अनिल चौबे भी ठंड की वेदी पर चढ़ गये। वही नरही थाना क्षेत्र के पलियाखास निवासी जद्दू चौधरी शुक्रवार की रात खाना खाकर सोये, लेकिन शनिवार की सुबह जगे ही नहीं. इधर, नगरा क्षेत्र के खारी गांव निवासी कुलदीप सिंह भी ठंड की भेंट चढ़ गये. वे शुक्रवार की रात खेत में पानी चलाकर लौटे, तभी ठंड लग गयी. परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
Report- Radheyshyam Pathak