हो सकते है लोकसभा , विधानसभा चुनाव साथ-साथ

pranav mukharji support loksabha and vidhansabha at one time
दिल्ली – आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ हो सकते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी इसकी पुरजोर वकालत की है ।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को संबोधित अपने भाषण में चुनाव आयोग से कहा कि वह राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श करके दोनों चुनाव साथ करने के विचार को आगे बढ़ाएं । यानि अब गेद चुनाव आयोग के पाले में है।  अब देखना है  कि चुनाव आयोग  इस दिशा में  सामंजस्य बनाने के लिए  क्या पहल करता है लेकिन  हर कदम में  राजनीति ढूंढने वाले  राजनीतिक दल  इस मुद्दे पर  कितना साथ आते हैं  या देखने वाली बात होगी  । आपको बता दें  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी  लोकसभा और विधानसभा  चुनाव साथ कराने की  लगातार मांग  करते रहे हैं  अब राष्ट्रपति के सुझाव के बाद  इस मांग को  और मजबूती मिलेगी लेकिन इसमें कोई शक नहीं है  कि अगर  भारत में  लोकसभा और  विधानसभा के चुनाव  एक साथ होते हैं  तो इससे एक चुनाव का   धन और  संसाधन दोनों बज जाएगा और बचे हुए पैसे को देश के विकास में  लगाया जा सकेगा । राष्ट्रपति ने नोट बंदी का भी भरपूर समर्थन किया और कहा की इस पर सरकार का खासा जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का पांचवा हिस्सा अभी तक गरीबी रेखा के नीचे बना हुआ है  राष्ट्रपति ने संसद और राज्य विधानसभाओं में व्यवधान के प्रति सचेत किया और संसद के हंगामे को लेकर चिंता भी जताई।
Report- Truthstoday Desk

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *