तो क्या दिल्ली में है हनीप्रीत, दिल्ली हाई कोर्ट में लगायी अग्रिम जमानत की अर्जी

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत ने अब दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है. हनीप्रीत की तलाश भारत से लेकर नेपाल तक की जा रही है लेकिन उसका को सुराग नहीं लगा रहा है तो वही हनी के वकील प्रदीप आर्या की माने तो वह खुद उनके ऑफिस आई थी. प्रदीप का कहना है कि दोपहर लाजपत नगर स्थित उनके ऑफिस में वह ई थी. दिल्ली हाई कोर्ट में हनीप्रीत तनेजा के नाम से एक अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई है.

honeypreet with baba gurmeet ram rahim

कोर्ट की इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने की उम्मीद है. हनीप्रीत के वकील का दावा है कि हनीप्रीत सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आ रही हैं. कोर्ट अगर हनीप्रीत की याचिका को स्वीकार करता है तो उसे कुछ दिन की ट्रांजिट बेल मिल सकती है ज्सिके बाद हाईकोर्ट याचिका को पंजाब हाईकोर्ट भेज सकता है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कोर्ट हनीप्रीत को पुलिस के सामने सरेंडर करने का भी आदेश दे सकती है. अब यह तो कोर्ट में ही पता चलेगा की आखिर हनी का क्या होता है.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *