भारतीय स्टेट बैंक ने घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा, अब रखना होगा इतना रुपये
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने मेट्रो शहरों के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने मेट्रो शहरों के ग्राहकों को बैंक ने न्यूनतम मासिक बैलेंस रखने की रकम में कटौती की है. जिसके बाद से अब उन्हें बैंक में ज्यदा पैसे रखने की जरुरत नहीं है. पहले यह रकम पांच हजार रुपए थी जिसे अब घटाकर तीन हजार रुपए कर दिया गया है.
इसके साथ ही न्यूनतम बैलेंस शुल्क को भी 20 फीसद से लेकर 50 फीसद तक कम किया गया है. साथ ही अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह 20 रुपए से लेकर 40 रुपए तक रहेगा. इसके अलावा शहरी और मेट्रो केंद्रों पर यह रकम 30 रुपए से लेकर 50 रुपए तक रहेगी. यह संशोधन अक्तूबर 2017 से लागू होगा. तो वही पेंशन के लाभार्थियों, सरकार की योजनाओं के खातों और नाबालिगों के मेट्रो शहरों में खातों पर न्यूनतम मासिक बैलेंस की रकम रखने की कोई सीमा नहीं है. वह जितनी चाहे उतनी रकम रख सकते है.