तो पुलिस आफिस में एसपी ही कर रहा है न्याय का सौदा , सुनिये वीडियो
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज अधिकारियों को नसीहत देते है उनके मंत्री भी उन्हीं के नक्शे कदम पर एक्शन की मुद्रा में है । लेकिन आज भी यूपी पुलिस कानून और न्याय का सौदा करती दिख रही है । सबसे चर्चित मामला आगरा जनपद का है । यंहा के एस पी क्राइम पर पीड़ित से पैसे मांगने का आरोप लगा है । बात आरोप तक ही नही है बल्कि पुलिस अफसर का पीड़ित से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है । इसके बाद अब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । पहली रिकॉर्डिंग एस पी क्राइम की पीड़ित पक्ष के मोबाइल से पीड़ित के रिश्तेदार से बात करने की है जबकि दूसरी रिकार्डिंग एस पी क्राइम के ऑफिस से बार बार पीड़ित मनोज के पास कॉल आने का है जिसमें जल्दी पैसा लेकर आने की है । आपको बता दे कि आगरा के एस पी क्राइम आनंद कुमार है । आरोप है कि पीड़ित मनोज का आगरा के थाना एत्माद्दौला में जमीन का मामला है उसी केस ने मनोज से पैसे मांगे जा रहे है । चूंकि मामला खाकी वर्दी से जुड़ा है और मामला बड़े अफसर से भी जुड़ा है , इसलिए पुलिस महकमे को इस आर्डियो टेप की जांच कराकर सच सामने लाना चाहिये , क्योकि यह मामला पुलिस की साख से जुड़ा है औए उंगली खाकी पर उठ रही है ।