इस तारीख से निकाले चाहे जितना कैश -आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज बड़ा एलान किया किया है | इस एलान से आम लोगो को काफी राहत हो जाएगी | भारतीय रिजर्व बैंक ने एलान किया है की बचत खाते से कैश निकालने के लिमिट को बढ़ा दिया है |नगद निकासी की सीमा 20 फरवरी से बढ़ेगी | बचत खाते से 20 फरवरी से 50000 निकाल सकेंगे| इससे भी बड़ा एलान यह है की 13 मार्च से बचत खाते से नगद निकासी की सीमा खत्म हो जाएगी | आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है लेकिन ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा |