भाजपा विधायक संगीत सोम फिर विवादों में

मेरठ के सरधना से  विधायक  संगीत सोम  एक बार फिर  विवादों में  आ गए  हैं । दरअसल विवादों से  संगीत सोम का  पुराना नाता रहा है ।इस बार  विवाद  चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को  धार्मिक आधार पर अपने पक्ष में  मोडने को लेकर है। इस मामले में  पुलिस ने  संगीत सोम के  प्रचार वाहन को  सीज  कर दिया है और  प्रचार वाहन के  चालक समेत  2 लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया है । खबर यह भी है कि  इस मुकदमे में  संगीत सोम का नाम भी  बढ़ा दिया गया है ।code of conduct case on bjp candidate sangeet som
  आरोप है कि प्रचार वाहन से कवाल कांड से लेकर खेड़ा महापंचायत ओर सलावा में दी गई गिरफ़्तारी को दिखाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि दादरी कांड के विधायक के बयानों की फ़ुटेज दिखाई जा रही है । प्रचार वाहन पर मोजूद मिले चंद्रसेखर सिंह निवासी गाँव कुशावली सर्धना ओर चालक विरेंद्र कुमार निवासी राजपुरा के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है । मामले में संगीत सोम ने कहा की सीडी में कुछ अप्पतिजनक नहीं है । सीडी तमाम मीडिया चैनलो में चल चुकी है । सूत्रों की माने तो सरधना मेंफरीदपुर गांव में गाडी पर वीडियो सीडी के माध्यम से प्रचार के आरोप में पुलिस ने भाजपा विधायक संगीत सोम का नाम भी मुकदमे में जोड दिया है। पुलिस के मुताबिक, संगीत सोम द्वारा विगत कई वर्षों में दिए गए वक्तव्यों, इंटरव्यू आदि को संकिलत कर वीडियो सीडी के माध्यम से गाडी पर प्रसारित किया जा रहा था। डाक्यूमेंट्री में दिखायी जा रही वीडियो क्लिपिंग को देखने के बाद पुलिस अधिकारियों के आदेश पर मुकदमे में धारा 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की बढोतरी की गई है। जिसमें विधायक संगीत सोम को भी नामित किया गया है। सरधना पुलिस ने प्रचार गाडी को सीज कर चन्द्रशेखर पुत्र जमादार सिंह निवासी कुशावली व वाहन चालक वीरेन्द्र कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी रजपुरा थाना गंगानगर के विरूद्ध मुकदमा अंकन संख्या 47/2017 धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *