अमित शाह ने यूपी चुनाव में उछाला शहजादों का जुमला




amit shah attacks on sp and congress in firozabad

फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज में जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने  अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि देश में दो शहजादों ने अमीरी देखी है गरीव किसान का क्या दर्द होता इनको क्या मालूम ,ये तो रोड शो कर रहे है |
 ये दो शहज़ादे उत्तर प्रदेश की जनता की आँखों में धूल झोकना चाहते है दोनों में से किसी ने गरीबी देखी है क्या और किसी ने न तो  खेत देखा है और न हीं खेत में पानी दिया है और न हीं काम किया है और राहुल बाबा किसान यात्रा में कहते है आगरा में आलू की फैक्ट्री लगाबा देंगे उनको मालूम नहीं आलू खेत में होता है न की फैक्ट्री में होता है|

27 साल यूपी बेहाल की राहुल की खाट सभा का भी किया जिक्र 

अमित शाह ने कहा कि तीन महीने पहले राहुल बाबा कहते थे  27 साल यूपी बेहाल अब कहते है  23 साल यूपी बेहाल अब 5 साल कम कर दिए ,चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में गठबंधन क्यों किया ,क्यों की समाज बादी पार्टी ने पहले ही हार मान ली है |




चाचा -भतीजा और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र

अमित शाह ने समाजवादी दंगल का भी जिक्र किया कहा चाचा भतीजा का केबल ड्रामा है और  बीजेपी  सरकार ने 3 साल में क्या दिया ,हमने देश को बोलने वाला प्रधान मंत्री दिया है ,पहले प्रधान मंत्री बोलते ही नहीं थे और  कहा पहले राहुल बाबा कहते थे पाकिस्तान गोली बारी करता है ,इस पर कहा पहले भी पाकिस्तान गोलीबारी करता था और आँखे भी वही दीखता था ,इतना ही आपकी सरकार में भारतीय सैनिक का सर काटकर अपमानित किया था तब आपकी सरकार थी अब पाकिस्तान गोली तो पहले चलता है भारतीय सेना गोली के बदले गोला देती है ईंट का जवाब पत्थर से देती है हमारी सेना ,इतना ही  मोदी के इशारे पर पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइकसे भारतीय सेना ने आतंकवादियों  को मारकर वापस भी आ गए ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *