साइकिल के दाम में अब चलाइये हीरो स्कूटर





Hero motocorp launch ebike in afordable priceमहिलाओं बच्चों और निम्न मध्यम परिवार के लोगों के लिए अब खुशखबरी है । वह अब साइकिल के दाम पर हीरो स्कूटर चला सकते हैं। इसे एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसका वजन 87 किलोग्राम है । इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन , मैग्नीशियम अलाय व्हील , फुल बॉडी क्रैश गार्ड की सुविधा है। इस स्कूटर को वह लोग आसानी से चला सकते हैं जो साइकिल चलाना जानते हैं । कंपनी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है जिससे पहली बार चलाने वाले को खास परेशानी ना हो ।इसे हीरो इलेक्ट्रिक ने बनाया है इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 19,990 रुपये कीमत है , यानि एक अच्छी साइकिल की कीमत में बिना पेट्रोल या डीजल के अब आप यह स्कूटर चला सकते हैं , तो है ना खुशखबरी और आने वाले दिनों में कई और कंपनियां इस तरह के छोटे स्कूटर बाजार में लाने की तैयारी में है।यानि इस सेगमेंट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खुशखबरी है और उनके अच्छे दिन आने वाले है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *