सपा मंत्री ने अमर उजाला पत्रकार को दी धमकी , पेट्रोल डालकर कार्यालय समेत दूंगा फूंक
अब नेता उन सभी से व्यक्तिगत रंजिश रखने लगे है जो सच दिखाने का साहस करता है । चाहे वह आम आदमी हो , पत्रकार हो या कोई और । कुछ ऐसा ही हुआ है कुशीनगर जिले में । यंहा के हाट विधान सभा से विधायक और प्रदेश सरकार के कृषि चिकित्सा शिक्षा मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने मोबाइल नंबर ,,,,,,,,11794 से अमर उजाला समाचार पत्र के तहसील प्रभारी मनोज कुमार गिरि को उनके मोबाइल नंबर ,,,,,59020 पर फोन कर चुनाव बीतने के बाद कार्यालय सहित पेट्रोल गिरा कर फूंकने की धमकी दी है।
यंही नहीं पहले उन्होंने जी भर कर गाली दी इसके बाद पत्रकार से कहा जिस कार्यालय में बैठे हो उसी में तुमको पेट्रोल डालकर फूंक दूंगा । अब आप ही तय करिये यह किसी नेता के बोल है या फिर गुंडे के । क्या यूपी में इतनी अराजकता हो गई है । नेता के यह बोल तो यूपी में जंगलराज की तरफ ही इशारा कर रहे है । हमें ऐसे नेता के कृत्यों और आचरण की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए । राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ हाटा कोतवाली में पत्रकार को धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । हमने इस बारे में जब पता किया तो पता चला यह विवरण । अपराध संख्या 98/17 धारा–506,171j ।गौरतलब है कि पत्रकार मनोज गीरी को पेट्रोल से दुकान , आफिस समेत जला कर मारने की धमकी दी गई थी ।
यंही नहीं पहले उन्होंने जी भर कर गाली दी इसके बाद पत्रकार से कहा जिस कार्यालय में बैठे हो उसी में तुमको पेट्रोल डालकर फूंक दूंगा । अब आप ही तय करिये यह किसी नेता के बोल है या फिर गुंडे के । क्या यूपी में इतनी अराजकता हो गई है । नेता के यह बोल तो यूपी में जंगलराज की तरफ ही इशारा कर रहे है । हमें ऐसे नेता के कृत्यों और आचरण की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए । राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के खिलाफ हाटा कोतवाली में पत्रकार को धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । हमने इस बारे में जब पता किया तो पता चला यह विवरण । अपराध संख्या 98/17 धारा–506,171j ।गौरतलब है कि पत्रकार मनोज गीरी को पेट्रोल से दुकान , आफिस समेत जला कर मारने की धमकी दी गई थी ।
सुनिये सपा नेता पत्रकार से क्या कहा ,,
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=_op6DB7FE24[/embedyt]





















