आजमगढ़ का चुनावी मिजाज और जीत का समीकरण




आजमगढ़: छठे चरण के चुनाव में चार मार्च को जिले की 10 सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान संपन्‍न कराने के लिए जिले में 2298 मतदान केंद्रों पर 3461 बूथ बनाये गये हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किये गये है। संवेदन और अतिसंवेदनशील बूथों को पैरा मिलिट्री के हवाले कर दिया गया है। 3429520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 116 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। इसमें 1885139 पुरुष, 1544271 महिला एवं 108 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार देखें तो अतरौलिया में 12 प्रत्याशियों के लिए 358762, गोपालपुर में 11 प्रत्याशियों के लिए 335278, सगड़ी में 16 प्रत्याशियों के लिए 326643,मुबारकपुर में 11 प्रत्याशियों के लिए 316346 एवं




आजमगढ़ सदर के सात प्रत्याशियों के लिए 374372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह निजामाबाद विधानसभा में 15 प्रत्याशियों के लिए 303587, फूलपुर-पवई में 13 प्रत्याशियों के लिए 304742, दीदारगंज में 13 प्रत्याशियों के लिए 340650,लालगंज सुरक्षित में आठ प्रत्याशियों के लिए 382929 एवं मेंहनगर में 10 प्रत्याशियों के भाग्‍य का फैसला 386211 मतदाता करेंगे।

बता दें कि सगड़ी में 16 प्रत्याशी होने के कारण कुल 329 बूथों पर दो ईवीएम लेगेगी तो आजमगढ़ सदर सीट के 370 बूथों पर ईवीएम के साथ वीवी पैट भी लेगेगी। प्रशासन शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्‍न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध्‍ नजर आ रहा है।

 

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *