क्या अगली सर्जिकल स्ट्राइक हाफिज सईद पर ..?
पाकिस्तान से भारत में होने वाली अधिकतर घुसपैठों में हाफिज सईद का नाम आता है । तो क्या भारत अगली सर्जिकल स्ट्राइक हाफिज सईद पर करने वाला है ? इसके संकेत दिए हैं भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने ।
दरअसल हाफिज सईद ने पाकितान में कहा की अखनूर पर आतंकी हमला पाकिस्तान मुजाहिदीनों ने किया है । उसने इस मामले को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया है । इस पर हाफिज को मुंहतोड़ जबाब देते हुए सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाफिज सईद भगोड़ा है वह पाकिस्तान में छुपा है घबराए नहीं अगला सर्जिकल स्ट्राइक उसी के ऊपर होने वाला है।