इन दो सवालो से जूझ रहे है अखिलेश !




Akhilesh yadav battling these two questions
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में सपा के बिग बॉस अखिलेश यादव के सामने दो सवाल हमेशा मुंह बाए खड़ा रहता है । लिहाजा अखिलेश जंहा जाते है मंच से इसपर सफाई भी देते है । मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ । कोसमा चौराहे पर समाजवादी पार्टी की जनसभा मे बोलते हुए अखिलेश ने इन्ही दो सवालो पर सफाई दी । उन्होंने कहा हमारे दिल दिमाग कोई संसय नही है , यह पार्टी मेरी नही है यह पार्टी नेता जी की है । 
राजनीति का रास्ता बड़ा  टेढा मेढ़ा  होता है कब खाई आ जाय पता नही । कुछ लोगो ने हमारी परीक्षा ली है ।कुछ परिस्थितिया ऐसी वनी जिसमे हमे यह कदम उठाना पडा।उ स समय वो परिस्थितिया ऐसी थी जिससे हमे फैसला लेना पडा। अब बारी दूसरे सवाल ओर सफाई की थी लिहाजा अखिलेश ने उसपर भी भी सफाई दी । हमारे लोगो मे सरकार बनाने को लेकर संसय था उसको दूर करने के लिऐ हमने गठबन्धन किया। अब संसय  दूर हो गया है ।




जब अपने लोगों को अखिलेश सफाई दे चुके तो अब बारी विरोधियो पर हमले की थी । लिहाजा सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा । इसके लिए कन्नौज में दिए नरेंद्र मोदी के भाषण का सहारा लिया गया । अखिलेश यादव ने कहा पुरानी बाते इसलिए कर रहे है क्योकि उत्तर प्रदेश मे इन्होने चुनाव खो दिया है। साफ़ है यूपी चुनाव में अखिलेश के सामने दो चुनौतियां है एक अपने लोगो को पार्टी के घमासान और मुलायम को  अपदस्त कर पार्टी की सत्ता पर काबिज होने की दूसरी कांग्रेस से गठबंधन और उनको इतनी अधिक सीट उपहार में देने की । लिहाजा अब अखिलेश मंच से बोलते है तो अपनों को सफाई अधिक देते है विपक्षी पार्टी और नेताओं पर हमले काम करते है क्योंकि आधा समय तो उनका सफाई देने में ही चला जाता है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *