चलती जीप से फ़िल्मी अंदाज में लाखो की चोरी




theft from running car in ballia

 

बलिया। थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहा पर जीप से उतरी महिला के बैग से वाहन चालक व खलासी ने झांसा देकर लाखों रुपए के गहने व 5000 नगदी उड़ा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रसड़ा थाना क्षेत्र के सीसवार गांव निवासी अनीता पत्नी इंद्रकुमार प्रसाद अपनी बहन के साथ जमुई निवासी कन्हैया राजवर के यहां शादी समारोह में जा रही थी। जब वह डीहवा में जीप पर बैठी तो ड्राइवर बैग ऊपर रखने के लिए मांगने लगा।




महिला बैग में समान होने की बात कह कर बैग देने से इंकार कर दी, लेकिन ड्राइवर ने कहा कि निश्चिंत रहिए आप का कोई सामान गायब नहीं होगा। उक्त महिला अपना बैग ड्राइवर को दे दी। सिकंदरपुर पहुंचने पर जीप चालक उसके बैग को उतार कर जमुई जाने वाली वाहन पर रख दिया और जीप लेकर चला गया। महिला बैग उतार कर सामान चेक करने लगी तो बैंग का ताला टूटा हुआ था। रखा सारा सामान गायब था। महिला जीप को इधर-उधर खोजने लगी, लेकिन ड्राइवर जीप लेकर फरार हो गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में सोने की मंटीका, कान की बाली, चांदी के गले का हार सेट, मेहंदी का छाला, पैजनिया, बिछिया तीन लड़ी वाला, तथा 5000 रुपए नगदी गायब होने की बात कहीं गयी है|
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *