भारतीय जनता पार्टी से कोई सरोकार नहीं: शिवसेना
अयोध्या- शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात से इंकार करते हुये कहा है कि उनकी पार्टी का भाजपा से कोई सरोकार नहीं है। शिवसेना के राज्यप्रमुख अनिल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि फैजाबाद में शिवसेना द्वारा भाजपा को समर्थन देने की अफवाह उड़ायी जा रही है जो सिरे से निराधार है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने समर्थन की बात कही है उसे पार्टी ने एक वर्ष पूर्व ही अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया है। राज्य प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि शिवसेना हिन्दुत्व एवं विकास के मुद्दे पर लड़ रही है। उत्तरप्रदेश में 250 सीटों पर शिवसेना ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। फैजाबाद जिले की दो विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी उतारे गये हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या विधानसभा सीट पर अभय द्विवेदी व रूदौली विधानसभा से डॉ.संतराम यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि हिन्दुत्व हमारी आत्मा है, आइडोलाजी है विचारधारा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि पीएम काशी, बलिया,गोरखपुर जा सकते हैं लेकिन अयोध्या आकर रामलला के चौखट पर लड्डू नहीं चढ़ा सकते। भाजपा मंदिर निर्माण की तारीख घेाषित करे।
श्री सिंह ने बताया कि शिवसेना हिन्दु युवावाहिनी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने पूजीपतियों एवं अपराधियों को टिकट दिया है, रामभक्तों का टिकट काटकर अपमानित करने का काम किया है, जबकि हमारी पार्टी ने रामभक्तों को टिकट देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा अभी सत्ता से कोसो दूर है। शिवसेना मंदिर निर्माण के लिए कोई भी त्याग करने के लिए तैयार है। पत्रकार वार्ता के दौरान अयोध्या प्रत्याशी अभय द्विवेदी, राज्य सचिव अनिरूद्ध देव त्रिपाठी, संतसेना जिला प्रमुख रिंकू दास, महासचिव बृजेन्द्र वीर सिंह, राज्य महासचिव सतीश शुक्ला, रजत पाण्डेय, पवन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
Report- Nitin Mishra