ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे छात्र पर चाकुओं से हमला
थाना क्षेत्र के दोपही (अगरौली) गांव में बुधवार के देर शाम ट्यूशन पढ़ कर आ रहे युवक को पड़ोसी ने घर के सामने चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
दोपही (अगरौली )निवासी भानु गुप्त (21)वर्ष पड़ोस के गांव से ट्यूशन पढ़कर आ रहा था। इसी बीच पड़ोसी ने अपने घर के सामने किसी बात को लेकर चाकू से वार कर दिया ।भानू लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया व तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व परिजनों ने घायल भानू को जिला मुख्यालय इलाज के लिए भेजा।
इसी बीच भानू की तारीख पर पुलिस ने देर रात हत्या के प्रयास के तहत भरत यादव समेत दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
इसी बीच भानू की तारीख पर पुलिस ने देर रात हत्या के प्रयास के तहत भरत यादव समेत दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Report- Radheyshyam Pathak