कहाँ गाँव से निकल रही है गैस
क्या हो जब आपके गाँव से अचानक गैस निकलने लगे | सुनने में तो नामुमकिन लग रहा है पर ऐसा हुआ है | जी हाँ हम बात कर रहे है बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा पन्नो गांव की जहाँ काली मंदिर के समीप से अचानक निकल रहे गैस की गंध से दहशत फैल गया। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप ने जांच-पड़ताल किया और बताया कि रात होने की वजह से इसकी जांच पड़ताल में बाधा आ रही है। नायब तहसीलदार ने कहा कि सुबह होते ही इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी कि गैस कहां से निकल रही है। वैसे मौके पर जुटे सैकड़ों लोगों ने गंध से अनुमान लगाया कि यह मिथेन गैस है. मौके पर पहुंचे एसओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि कल सुबह फायर ब्रिगेड को बुलाकर इसकी जांच पड़ताल कराई जाएगी. एहतियात के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उस क्षेत्र में न जाने की अपील आम जन से की है। अब यह तो जाँच के बाद ही पता लगेगा आखिर ऐसा कैसा कैसे हुआ पर यह तो अजब गजब बात है |
Report- Radheyshyam Pathak