इतनी बड़ी हथियारों की खेप,जानेगे तो उड़ जाएंगे होश
शामली कैराना में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद बरामद हुआ है । इसमें निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचों के साथ इतना बड़ी हथियारों की खेप मिली है जिसको जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे । यूपी विधानसभा चुनाव के पहले इतनी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी कई बड़े सवाल खड़े करती है ।
अबतक ताबडतोड क्राईम ओर हिन्दूओ के पलायन मुद्दे को लेकर कैराना चर्चा में रहा है , लेकिन अब हथियारो की इतनी बड़ी खेप बरामदगी को लेकर चर्चा में है ।आइये हम आपको बताते है कैसे पकड़ा गया हथियारों का इतना बड़ा जखीरा । कैराना कोतवाली क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 123 बंदूक,315 बोर के 80 तमंचे ,व 203 रायफल बरामद की है।बरामद असलाहो के साथ पुलिस ने हजारो की संख्या मे अधबने तमंचे व बनाने के उपकरण बरामद किये है।बताया जाता है कि यंहा बाकायदा अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही थी जंहा से देश भर में हथियार सप्लाई किये जाते थे । इस मामले में छह अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है।