बसपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी से मिले 5 लाख के नोट
मथुरा में बसपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी से 5 लाख रुपये बरामद किये जाने की खबर है । बसपा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम की स्कार्पियो गाडी से ये रुपये बरामद हुए है । पुलिस ने थाना छाता क्षेत्र में उस समय यह रुपये बरामद किये जब उन्होंने कोसी से मथुरा जा रही एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका ।उसी समय गाड़ी को चेक करते समय यह रुपये पुलिस को मिले । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उनसे बरामद पैसे के सोर्स के कागजात लाने को कहा है ।