बलिया में नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार फिर पकड़ी गयी लाखों की शराब
बलिया- बलिया पुलिस कितनी ही शराब क्यों न पकड़ ले पर शराब के कारोबारी है कि मानते ही नहीं है. हाल के महीनों में गौर किया जाये तो हर कुछ दिन पर शराब पकड़ी जा रही है फिर भी इसमें कोई कमी नहीं आई है . ताजा मामला बांसडीह-सहतवार मार्ग पर स्थित जितौरा पुलिया के पास का है जहाँ पर रात के समय मुसम्मी लदी ट्रक से बांसडीह पुलिस ने लगभग पच्चीस लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. तो वही जब सीओ अशोक सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मालूम हुआ कि बांसडीह सहतवार मार्ग से एक मिनी ट्रक पर मुसम्मी फल लदा है जिसके अंदर अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है .
इस शराब को बिहार भेजा जा रहा है. सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने जितौरा के पास चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान जब मिनी ट्रक आते हुए दिखाई दी. फिर क्या था पहले से उसके इंतजार में खड़ी पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर ट्रक ड्राइवर नरेंद्र कुमार शर्मा से पूछताछ शुरू कर दी . पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ट्रक में मुसम्मी है लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने उसकी चेकिंग कराया. चेकिंग के दौरान उसमे अग्रेजी शराब पाया गया, जो कि मुसम्मी के बाद रखा गया था. जिसके बाद ट्रक व उसके चालक को कोतवाली लाया गया और उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. चालक के खिलाफ कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 419, 420 आईपीसी व एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत पच्चीस लाख रुपये बताई जाती है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई अवधेश सिंह, का संजय सिंह, प्रद्युम्न, अक्षय लाल यादव मौजूद रहे.
Report- Radheyshyam Pathak