पहले अश्लील फोटो खींची फिर करता रहा बलात्कार




blackmail and rape from from sexy pics in muradabad

उसने पहले अश्लील फोटो खींची फिर उसे शोशल साइट ओर अपलोड करने की धमकी दे बलात्कार पर बलात्कार करता रहा । जी हां उसने अपने कारनामे को अंजाम देने के लिए नशे के इंजेक्सन का  सहारा लिया और नशे में लाकर पहले बलात्कार किया फिर आराम से निर्वस्त्र फोटोग्राफी की और जब युवती को होश आया तो उसे घर भेज दिया । इसी के  बाद उस युवती के लिए शुरू हुई नर्क से बदतर जिंदगी ।मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गॉव गोपीवाला में नाबालिक लडकी के साथ इलाके के ही युवक द्वारा  बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है ।




पीडिता का आरोप है की आरोपी युवक ने उसको नशे का इंजेक्शन लगा कर पहले उसके साथ बलात्कार किया और फिर निर्वस्त्र अवस्था में उसके अश्लील फ़ोटो खीच कर रख लिए और कई महीनों तक उसकी असमत से खेलता रहा जब पीडिता ने उसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने अश्लील फोटो सोशल साईट पर अपलोड करने की धमकी दी पीडिता ने मजबूर होकर पूरा मामला अपने परिजनों को बताया परिजन ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज करवाते हुए इन्साफ की गुहार की गुहार लगाई है आरोपी युवक का नाम शमशाद उर्फ़ सोनू है जो की मामला दर्ज होने के बाद से फरार बताया जा रहा है ।इस बारे में एस पी देहात अखिलेश सिंह का कहना है की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *