अखिलेश यादव ने मोदी और योगी को दिया करारा जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी देवरिया की सभा में प्रधानमंत्री मोदी और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ समेत अपनी बुआ यानी मायावती पर जमकर निशाना साधा| अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने किस की नकल करके यह सूट बनवाया है| इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोगों ने कोई विकास नहीं किया है | अगर किया है तो वह विकास का कार्य गिनवाए|
इसके बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहां की वह कहते हैं गोरखपुर में बिजली नहीं आती है हम उनसे बस इतना ही कहना चाहते हैं गोरखपुर में किसी भी तार को छू कर दिखा दें उन्हें खुद पता लग जाएगा की बिजली आती है या नहीं | साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वाराणसी में 24 घंटे बिजली दी जाती है| अपनी बुआ यानी मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कहां की बुआ से सावधान रहने की जरूरत है | इसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी उपलब्धियां की गिनाते हुए कहा कि हमने 23 महीने में एक्सप्रेस पर बनवाया है |