नई सरकार आते ही कूड़ेदान में गए अखिलेश
सरकार बदलते ही सरकारी कर्मचारियों की मंशा किस तरह बदलती है | इसकी बानगी देखने को मिली बलिया जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के कैम्पस में जहाँ पिछली सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगा कैलेण्डर कूड़ेदान में फेंका हुआ देखने को मिला । कूड़ेदान में पड़ा यह फोटो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है जो अब कूड़े के ढेर में दिख रहा है वो भी कही और नहीं बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने यही कैलेण्डर कुछ दिन पहले तक अधिकारियों और कर्मचारियो के ऑफिस की शोभा हुआ करते थे ।
जो आज कूड़े में में तब्दील हो गए है । कर्मचारियों ने इसे डिस्पोजल करने से पहले इतना भी नहीं सोचा की किसी सम्मानित व्यक्ति की फोटो को अगर डिस्पोजल ही करनी है तो कम से कम सम्मान के साथ ही कर दे । हालांकि इस बारे में जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो वो जांच कराने की बात कह रहे है । सरकार तो आती जाती रहती हैं पर इस तरह से किसी का अपमान तो नहीं किया जाना चाहिए | चाहे वह सरकार में हो या न हो |
जो आज कूड़े में में तब्दील हो गए है । कर्मचारियों ने इसे डिस्पोजल करने से पहले इतना भी नहीं सोचा की किसी सम्मानित व्यक्ति की फोटो को अगर डिस्पोजल ही करनी है तो कम से कम सम्मान के साथ ही कर दे । हालांकि इस बारे में जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो वो जांच कराने की बात कह रहे है । सरकार तो आती जाती रहती हैं पर इस तरह से किसी का अपमान तो नहीं किया जाना चाहिए | चाहे वह सरकार में हो या न हो |
Report- Radheyshyam Pathak