2017 में जनता इन मुद्दों पर करेगी वोट
आजतक और एक्सिस के सर्वे में जनता का मूड भी भापा गया कि आखिर किन मुद्दों पर वह 2017 के विशांसभा चुनाव में वोट करने जा रही है । सबसे पहले नोट बंदी पर जनता की राय ली गई की उनका रुख क्या है तो चौकाने वाला सच सामने आया । 76 प्रतिशत लोग नोट बंदी को अच्छा फैसला मानते है जबकि 23 फीसदी गलत मानते है ।42 फीसदी तो कहते है उन्हें नोट बंदी से कोई दिक्कत नहीं हुई जबकि 58 फीसदी परेशानी जी बात मानते है । लेकिन 58 फीसदी लोग कहते है कि नोट बंदी से कालाधन बाहर आयेगा ।
वही 43 फीसदी लोग बिकास को 2017 के विधानसभा चुनाव में विकास को सबसे बड़ा मुद्दा मानते है । वंही 18 फीसदी लोग सड़क,बिजली ,पानी को चुनावी मुद्दा मानते है । 4 फीसदी करप्शन और शिक्षा जबकि 3 फीसदी लोग मंहगाई और सुरक्षा को चुनावी मुद्दा मानते है ।