मोदी ने दाऊद को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषणों में दाऊद इब्राहिम को भारत लाने जी बात कहते रहे है । लेकिन क्या आप जानते है कि सत्ता में आने के साथ ही उन्होंने दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए एक ख़ास टीम बनाई है । इस टीम में दिल्ली और मुंबई श्पेशल ब्रांच के आफिसर के साथ आई बी , राँ के अधिकारी भी शामिल है ।इसी टीम ने दुनिया भर में फ़ैली दाऊद की नामी और बेनामी संपत्तियों की एक सूची बनाई है और दाऊद जे धंधे को कौन आपरेट करता है उनके नाम पते खंगाले । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब UAE की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने दाऊद की बेनामी संपत्तियों का एक डोजियर सौपा था । दाऊद के एक सहयोगी जावेद चोटानी जो UAE में दाऊद के धंधे और बेनामी प्रापर्टी को संभालता है उसके नाम का डोजियर भी इसी में एक था बताया जाता है कि इसी में एक नाम दाऊद के ख़ास गुर्गे फिरोज का भी था । इस डोजियर को अजीत डोभाल ने तैयार किया था ।
मोदी के दाऊद प्लान का असर
मोदी की पहल का असर मंगलवार की रात्रि देखने में आया जब खबर मिली की UAE सरकार ने दाऊद से जुडी तमाम बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है ।इसमें गोल्डन बॉक्स कंपनी , होटल और कान्सट्रक्सन कंपनी शामिल है । सूत्र यह भी दावा कर रहे है कि ऐसी ही कार्रवाई दाऊद को लेकर मोरक्को और ब्रिटेन में भी होने जा रही है । मोदी की यह योजना दाऊद को कमजोर कर घेरने की है और इसकेे लिए उसके धंधों , संपत्तियों और गुर्गो के साथ पनाहगारो को निशाना बनाया जा रहा है । इस कोशिश में मोदी को सफलता मिलनी भी शुरू हो गई है ।