भारत की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के 260 के जवाब में 105 पर सिमटी
भारत की तरफ से सर्वाधिक रन के एल राहुल ने 97 गेंदों में 64 रन बनाए |जबकि कप्तान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए | जबकि रहाणे ने 13(55) , और विजय ने 10(19), पुजारा 6(२3), अश्विन 1(4) का योगदान दिया | ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओं कीफी ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए | ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 155 रन की बढ़त मिली है | अब देखना है कि भारत अपनी दूसरी पारी में इस टेस्ट मैच को कैसे बचा पाता है और क्या विराट क्या अपनी लगातार जीत को बरक़रार रख पाएंगे |